जिले में अब तक 5945 संक्रमित, 43 की मौत, 4873 ने महामारी को हराया, 929 का इलाज जारी


नोएडा। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन की मेहनत रंग लाने लगी। जिले में बीते 24 घंटे में 77 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 5945 हो गई है। जबकि 85 लोगों ने कोरोना से जिंदगी की जंग जीत ली। कोविड-19 महामारी की चपेट में आने से जिले में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच कमिश्नरेट में तैनात ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त कोरोना वायरस ने अपना शिकार बनाया है। उनके दो गनर और उनका बेटा भी कोरोना कोरोना पॉज़िटिव पाये गए है। 

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को कोविड-19 के 77 नए मामले सामने आए हैं जबकि 85 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। वहीं, जिले में अबतक कोरोना वायरस से 43 लोगों की मौत हुई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि रविवार को कोविड-19 के 77 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जिले में अब तक 5,945 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 4,973 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 929 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

कमिश्नरेट में तैनात ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त कोरोना वायरस ने अपना शिकार बनाया है। नोएडा जिले में अब तक 87 पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 68 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि एक पुलिसकर्मी की अबतक मौत हुई है। 20 पुलिसकर्मी अभी विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। एडीसीपी और नोडल अफसर कोरोना अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात जोन-3 के पुलिस उपायुक्त कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके दो गनर और बेटा भी संक्रमित पाए गए हैं।
पत्रकार विक्रम नोएड़ा