सवाई माधोपुर:निवाई में स्वैच्छिक रक्तदान शिवर का आगाज 5 अगस्त को


सवाई माधोपुर/निवाई (टौंक)@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। युवा समाज के लिए मिशाल बन चुके और हजारों लोगों को नया जीवनदान देने वाले रक्तदाता- जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर की कार्यशैली का हर कोई कायल है। क्योंकि ग्रुप का प्रत्येक सदस्य सवाई माधोपुर जिले में ही जिले से बाहर भी किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करने हेतु 24 घंटे तत्पर रहते हैं। यही नहीं रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप की और से किसी भी ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान उपलब्ध करवाने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाता है। इसकी वजह यह है कि, ओविभिन्न जगहों पर रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित कर संग्रहित रक्त को सभी प्रति ब्लड बैंकों को समर्पित किया जाता है। लोक डाउन की स्थिति के बाद भी इस कठिनाई के दौर में ग्रुप की गतिविधि अनवरत नए आयाम स्थापित कर रही है।  ग्रुप की ओर से टोंक जिले की निवाई कस्बे में एक बार फिर से शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन 5 अगस्त को किया जा रहा है। ग्रुप के दिव्यांग सदस्य कालूराम मीणा ( जोलंदा) ने बताया कि रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप की ओर से 31 वां रक्तदान शिविर आगरा में बुधवार को निवाई पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा। रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप मिडिया प्रभारी कालूराम मीना ने शिविर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि  एम सी एम हॉस्पिटल निवाई में 5 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा । शिविर डा. एम एल बमणावत की देखरेख में संपन्न होगा,  शिवीर को प्रारंभ करने से पूर्व कोरोनावायरस भयानक बिमारी के कारण सम्पूर्ण हॉस्पिटल को सेनेटाइजर से स्वच्छ किया जाएगा ! रक्तदान करने से पूर्व डोनर की चिकित्सक के द्वारा जाँच की जाएगी ! सम्पूर्ण रूप से जांच में फीट पाए जाने पर ही डोनर से रक्तदान करवाया जाएगा ! शिवीर में भाग लेने वाले सभी रक्तवीरो को ग्रुप संचालक की ओर से टी शर्ट वितरित की जाएगी ! साथ ही शिवीर सयोंजक बी. एल. मीणा की ओर से ग्रुप के सभी कॉर्डिनेटर को लड्डू गोपाल की प्रतिमा भेंट की जायेजी ! ग्रुप कॉर्डिनेटर मनीष मीणा पिछले सात दिनों से शिवीर की तैयारी में लगे हुए है ! लोगो को घर घर जाकर रक्तदान के प्रति प्रेरित कर रहे है ! मनीष मीणा ने इस शिवीर में 101 यूनिट ब्लड एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है ! इस शिवीर में लगभग 85 लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके है ! शिवीर में एकत्रित हुए ब्लड जयपुर के जीवनदाता ब्लड बैंक में जमा करवा दिया जाएगा ! जिसे जरूरत मंद लोगो को उपलब्ध करवाया जायेगा !