सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के ‘कोई भूखा नहीं सोऐ’ संकल्प को साकार करने की दिशा में कदम बढाते हुए नगरीय निकायों में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ 20 अगस्त से होगा। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि योजना का उद्देश्य आमजन को स्थानीय स्वादानुसार सस्ती दर पर पोष्टिक एवं स्वास्थ्य वर्धक भोजन उपलब्ध करवाना है।
इंदिरा रसोई योजना के संचालन, क्रियांवयन, मॉनिटरिंग एवं समीक्षा के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में अध्यक्ष जिला कलेक्टर, आयुक्त नगर परिषद सवाई माधोपुर को पदेन सचिव एवं कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सदस्य के रूप में जिला रसद अधिकारी, सचिव कृषि उपज मंडी समिति सवाई माधोपुर, गंगापुर, सीएमएचओ, कोषाधिकारी सवाई माधोपुर, आयुक्त नगर परिषद गंगापुर सिटी, विकास अधिकारी बामनवास को पदेन सदस्य नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने समिति के दायित्व निर्धारित करते हुए समय पर दायित्वों को पूरा करने के निर्देश दिए है।