कोष कार्यालय में नाकारा, अनुपयोगी सामान की नीलामी 19 अगस्त को

सवाई माधोपुर@/रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिला कोष कार्यालय के नाकारा, अनुपयोगी सामान लकड़ी, लोहे एवं प्लास्टिक की चेयर , ट्यूब लाईट की स्टीक, लोहे की चद्दर तथा अन्य सामान जहां है जैसी स्थिति में है, को खुली नीलामी में कमेटी द्वारा नीलामी किया जायेगा। नीलामी कोष कार्यालय में 19 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे उपस्थित नीलामी दाताओं के समक्ष लगायी जायेगी।
जिला कोषाधिकारी ने बताया कि नीलामी की अनुमानित राशि 40 हजार रूपये के लगभग है। इच्छुक व्यक्ति सामान का निरीक्षण निलामी दिनांक से पूर्व कार्यालय समय में कर सकते हैं।
नीलामी की शर्ते:- नीलामी लगाने से पूर्व नीलामी दाता को धरोहर राशि, 500 रूपये कार्यालय में जमा करानी होगी। नीलामी बोली समाप्त होने पर स्वीकृत नीलामी बोली दाता को सम्पूर्ण राशि मय टैक्स उसी समय कार्यालय में जमा करानी होगी। समस्त सामग्री को उसी दिन कार्यालय से उठाना होगा। नीलामी को स्वीकार/अस्वीकार करने का अधिकार कमेटी का होगा।