सवाई माधोपुर/ चौथ का बरवाड़ा@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिले में स्थित भगवान भोलेनाथ की नगरी शिवाड़ कस्बा निवासी अजय जैन ने यूपीएससी परीक्षा में 12वीं रैंक हांसिल कर पूरे राजस्थान प्रदेश सहित अपने क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है। यही नहीं अजय ने विगत वर्ष यूपीएससी परीक्षा में भी 141वीं रैंक हांसिल की थी, जिसके चलते वेआईपीएस ट्रैनिंग पूरी होने के पश्चात फिलहाल मुरादाबाद में ट्रैनिंग कर रहे थे। उनका एनआईटी इलाहाबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद IRTS में सर्वप्रथम चयन हुआ था। उनके पिता विनोद जैन कस्बे में ही इंजन पार्ट्स की दुकान चलाते हैं तथा माता संजू जैन गृहणी है।चार बहन भाईयों में सबसे बड़े अजय जैन के घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग के आशीर्वाद से हुए चयन से पूरे परिवार में उत्सव का माहौल है।