बीते दिनों पंजाब के मुक्तसर में एक बुजुर्ग महिला लावारिस हालत में मिली थी मुक्तसर के बूड़ा गुज्जर रोड पर मिली इस बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई जानकारी के मुताबिक महिला का एक बेटा आबकारी विभाग में काम करता है जबकि दूसरा बेटा नवगठित राजनीतिक पार्टी का सदस्य था दो-दो बेटे होने के बावजूद भी लाचार बूढ़ी मां सड़क पर रहने को मजबूर थी।
एक बुजुर्ग स्थानीय महिला ने कहा, ‘कहते हैं कि मां की अरदास कभी खाली नहीं जाती पर याद रखना उस मां की बद्दुआ भी टाली नहीं जा सकती और अब उस बेबस मां की मौत ने अपने ही बेटे को कटघरे में खड़ा कर दिया है जब जांच शुरू हुई तो बेटों को अपनी मां याद आई। जिस बेटे को अपनी मां की हालत पर तरस नहीं आई थी वही बेटा अब लोगों से हमदर्दी की गुहार लगा रहा है