श्रमिक विकास संगठन SVS आम आदमी के साथ-रामजी पांडे
नोएडा श्रमिक विकास संगठन (SVS ) की गौतमबुद्ध नगर इकाई के जिला अध्यक्ष व श्रमिक नेता रामजी पांडे ने कहा कि आज वैसे भी देश का हर आम आदमी कोरोना माहमारी व लॉक डाउन से परेशान हो चुका है ऐसे में केंद्र सरकार उनकी मदत करने के बजाय डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाकर जनता को और परेशान कर रही है उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार का ढुल मुल रवैया यह साबित करता है कि सरकार आम लोगों के प्रति संवेदनशील नही है। रामजी पांडे ने कहा कि अगर देश मे डीजल के रेट बढ़ेंगे तो माल भाड़ा भी बढ़ जाएगा जिसके कारण देश मे मंहगाई बढ़ना स्वाभाविक है इशलिये सरकार से श्रमिक विकास संगठन गौतमबुद्ध नगर मांग करता है कि वह समय रहते जल्द से जल्द डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को नियंत्रित करने की कोशिश करे जिससे श्रमिको व आम आदमी को आने वाली परेशानी का सामना न करना पड़े।