ईद के मौके पर श्रमिक विकास संगठन SVS के गौतमबुद्ध नगर जिला अध्यक्ष व आप नेेेता रामजी पांडे ने सभी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ईद उल अजहा का यह खास त्यौहार रमजान महीने के खत्म होने के 70 दिन बाद ईद उल अजहा मनाया जाता है लेकिन विश्व व मुल्क में कोरोना महामारी को देखते हुए इस इस बार यह त्योहार कुछ फीका रहने के असार है नोएड़ा में रामजी पांडे ने कहा कि मेरी सभी मुश्लिम भाइयों से अपील है कि कोरोना माहमारी को देखते हुए यह त्यौहार सतर्कता पूर्वक मनाएं सभी भाई बहन शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क व सेनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें इसके बाद अपने त्योहार को मनाएं।रामजी पांडे ने कहा कि सभी मुस्लिम भाइयों व बहनों को ईद उल अजहा का यह त्यौहार बहुत बहुत मुबारक़ हो।