SVS नेता रामजी पांडे ने किया स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद को कोटि कोटि नमन


नोयडा श्रमिक  विकास संगठन SVS के गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष रामजी पांडे ने स्वतंत्रता आंदोलन के अमर शहीद  चंद्रशेखर आजाद की जन्म जयंती परआज उस पुण्य आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि  आज देश को फिर से चन्द्रशेखर आजाद जैसे देशभक्त की जरूरत आन पड़ी है।रामजी पांडे ने कहा कि आज ही के दिन 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले का भाबरा में चन्द्र शेखर आजाद का जन्म हुआ था. 1920 में 14 वर्ष की आयु में चंद्रशेखर आजाद गांधी जी के असहयोग आंदोलन से जुड़े और तब जज ने आजाद जी के कांतिकारी तेवर देखकर उन्हें कड़ी सजा सुनाई  मौजूदा इतिहास के अनुसार चंद्रशेखर आजाद की निशानेबाजी बचपन से बहुत अच्छी थी. सन् 1922 में चौरी चौरा की घटना के बाद गांधीजी ने आंदोलन वापस ले लिया तो देश के तमाम नवयुवकों की तरह आज़ाद का भी कांग्रेस से मोहभंग हो गया. जिसके बाद पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल, शचीन्द्रनाथ सान्याल योगेशचन्द्र चटर्जी ने 1924 में उत्तर भारत के क्रान्तिकारियों को लेकर एक दल हिन्दुस्तानी प्रजातान्त्रिक संघ का गठन किया. चन्द्रशेखर आजाद भी इस दल में शामिल हो गए। इसके बाद

आजाद ने सशस्त्र क्रान्ति के माध्यम से देश को आजाद कराने वाले युवकों का एक दल बना लिया, जिसमें शचीन्द्रनाथ सान्याल, बटुकेश्वर दत्त, भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु, बिस्मिल, अशफाक, जयदेव, शिव प्रसाद गुप्त, दामोदर स्वरूप, आचार्य धरमवीर आदि उनके सहयोगी थे. बाद में काकोरी कांड, अंग्रेज अफसर जेपी सांडर्स की हत्या और दिल्ली की केंद्रीय असेंबली में बम विस्फोट जैसी घटनाओं में अग्रणी भूमिका निभाने वाले आजाद प्रयागराज के अल्फ्रेड पार्क में 27 फरवरी 1931 को वीरगति को प्राप्त हुए थे। रामजी पांडे ने कहा कि चंदशेखर आजाद का सम्पूर्ण जीवन देश को समर्पित रहा।जिसने आजाद भारत को  देश भक्ति का सही मतलब समझाया ऐसी पुण्य आत्मा के श्री चरणों मे मेरा कोटि कोटि नमन।