नोएडा श्रमिक विकास संगठन SVS ने देश मे लगातार बढ़े डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर गौतमबुद्ध नगर में सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है।इसके तहत गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा जेवर,दादरी,नोएडा में आम आदमी पार्टी की श्रमिक इकाई श्रमिक विकास संगठन SVS गौतमबुद्ध नगर ने अपने अपने घरों से सरकार व पेट्रोल कम्पनियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है । श्रमिक विकास संगठन के जिला अध्यक्ष रामजी पांडे ने कहा कि इस वक्त वैश्विक माहमारी कोरोना के समय सरकार लोगों की मदत करने की बजाय मुसीबत में पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी करके आम लोंगो के लिए और मुसीबत बढ़ाने का काम कर रही है क्योंकि डीजल के रेट बढ़ने से सामान का किराया भाड़ा बढ़ जाएगा और उसके बढ़ने से मंहगाई सातवें आसमान पर होगी ।इस लिए श्रमिक विकास संगठन SVS की सरकार से मांग है कि अति सीघ्र मंहगाई को नियंत्रित करने के लिए डीजल पेट्रोल के मूल्य कम किये जाएं।
इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में अलग अलग स्थानों से संगठन के लोंगो ने अपना विरोध दर्ज कराया जिसमे रामजी पांडे ,रोहित गुप्ता विक्रम यादव आदि आप के श्रमिक नेता शामिल थे।