NOIDA:उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आम आदमी पार्टी बनाएगी कोरोना सहायता टीम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तर प्रदेश प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी के सभी ज़िला अध्यक्षों व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये बात की, इसमे प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह जी भी मौजूद रहे,  प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना संकट में लोगों की मदद का निर्देश दिया गया।  पार्टी के कार्यकर्ता गाँवों में जाकर Oximeter उपलब्ध करायेंगे,बीमार मरीज़ों की सहायता करेंगे। कोरोना के संकट में यू पी के साथियों को निर्देश दिया गया है कि वह हर ज़िले में बनाये “कोरोना सहायता टीम”। 

अरविन्द केजरीवाल ने कहा प्रयागराज में मरीज़ का अस्पताल से ग़ायब होना फिर उसकी लाश मिलना एक घोर लापरवाही का नतीजा है। प्रदेश के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वह कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मदद करें , उनके परिवार से संपर्क में रहे जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो सके। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संगठन पर बोलते हुए कहा कि अब पदाधिकारियो को टारगेट दिया जाएगा और जो पदाधिकारी समय से टारगेट पूरा नही करेगा उसकी जगह नए काम करने वाले साथी  को जिम्मेदारी दी जाएगी ।बैठक में शामिल गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने कहा प्रदेश में  सबसे ज्यादा मरीज गौतम बुद्ध नगर जिले में ही पाए गए हैं और यहाँ का प्रशासन दिल्ली जैसी सुविधा उपलब्ध कराने में असमर्थ है

संजीव निगम