सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले के गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर स्थित भगवती शिक्षण संस्थान ने सैकण्डरी परीक्षा परिणाम में एक बार फिर अपना परचम लहराया है। विद्यालय के छात्र अनिरूद्ध गुप्ता ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी श्रेणी में छात्र विक्रम सिंह बेनीवाल ने 91.67 प्रतिशत, मंयक शर्मा ने 91 प्रतिशत, महिमा शर्मा ने 87.5 प्रतिशत, सुरेन्द्र सैन ने 87.5 प्रतिशत, कपिल गुप्ता ने 84 प्रतिशत अंक अर्जित कर गंगापुर सिटी एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकगण को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. अनुज कुमार शर्मा एवं अनुभवी फैक्लटीज सुनील शर्मा, भारत बंधु, राजेश खण्डेलवाल, संजय सोनी, सोमदत्त शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, राजेश मीना एवं समस्त स्टाफ सदस्यगण उपस्थित थे।