बदायूं- देश और प्रदेश में केंद्र और राज्य की सरकार किसानों की हर समस्या से वाकिफ है और किसानों को दिन प्रतिदिन नई-नई योजनाओं से लाभान्वित किया जाने की कोशिश में लगी है परंतु जनपद बदायूं के विकासखंड अंबियापुर कृषि विभाग में इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है किसान सम्मान निधि से संबंधित सभी कार्य कृषि केंद्र को दे दिए गए हैं परंतु यहां कृषि केंद्र पर कोई भी कंप्यूटर ऑपरेटर ना होने से यहां के किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिला प्रशासन कृषि विभाग इस ओर देखने की शायद जरूरत नहीं समझता इस संबंध में एक शिकायत आईजीआरएस के माध्यम से अंबियापुर कृषि केंद्र पर कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए नियुक्ति हेतु शिकायत उप निदेशक कृषि विभाग को की गई शिकायत संख्या-40014920012323 इस शिकायत संख्या पर जिस अधिकारी कर्मचारी ने आंख्या रिपोर्ट लगाई वह बड़ी विचित्र और चौंकाने वाली थी क्योंकि उस रिपोर्ट पर जो लिखा था वह उस अधिकारी कर्मचारी की ओछी मानसिकता और भ्रष्टाचार में लिप्त पद्धति का ही उदाहरण हो सकता है क्योंकि जिस शिकायत पर स्पष्ट लिखा था कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति के संबंध में तो वहां`` शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई है वह किसान सम्मान निधि से संबंधित है कृपया अपने आपने खाता संख्या पंजीकरण संख्या नहीं दर्शाया है इसलिए जिससे आपकी चेक नहीं की जा सकती आप अपने आधार कार्ड बैंक की पासबुक संबंधित विकासखंड पर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर जमा करा दें जिससे आपकी समस्या का समाधान हो सके, ,यह शब्द उस आख्या रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारी कर्मचारी के है मैं पूछना चाहता हूं ऐसे अधिकारी कर्मचारियों से क्या आईजीआरएस को एक मजाक बना के रख दिया है जिस प्रदेश के मुखिया दिन-रात किसान हित के लिए नई नई योजना नए-नए संसाधनों का किसानों को समर्पित कर रहे हैं क्या उनको यह गुमराह करने का एक षड्यंत्र तो नहीं चल रहा है जिस अंबियापुर ब्लॉक से संबंधित क्षेत्र का किसान दो तीन महा से परेशान घूम रहा है मैं पूछना चाहता हूं ऐसे अधिकारी कर्मचारियों से क्या उनका यह दायित्व नहीं बनता कि अगर किसी किसान की मदद ना कर सके तो उसे गुमराह भी नहीं किया जाए यहां तो यह पूरा ही विभागीय गुमराह करने में लगा हुआ है इस संबंध में जब मैंने एडीओ कृषि विभाग रामपाल सिंह से बात की तो उन्होंने कहा विभाग को इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है परंतु अभी तक किसी की नियुक्ति नहीं हुई है यह शासन से नियुक्ति होती है जब अंबियापुर के अधिकारियों के द्वारा जिला प्रशासन कृषि विभाग को अवगत कराया जा चुका है तो दो तीन महा होने के उपरांत आज तक नियुक्ति क्यों नहीं की गई आखिर किसानों को दर-दर भटकने को मजबूर क्यों किया जा रहा है क्या जिला प्रशासन कृषि विभाग मूकदर्शक बना देख रहा है किस क्षेत्र का किसान दर दर भटकते रहे और किसानों को लूटते रहे अन्य कर्मचारी इस संबंध में कई किसानों से हमारी मुलाकात हुई तब उन्होंने बताया किस संशोधन के नाम पर हमसे लेखपाल या लेखपाल के कर्मचारी अन्य कर्मचारी लोग ₹100 से कम नहीं लेते फिर भी दो बार तीन बार चक्कर लगाने पड़ते हैं ऐसी स्थिति में किसान का भला भगवान ही कुछ कर सकता है क्योंकि उसकी स्थिति आज बहुत ही चिंताजनक और दयनीय है किसान उस दहलीज पर खड़ा है जहां उसे हर तरफ भयानक मंजर मौत की दहलीज दिखाई देती है पूर्ण रूप से बर्बादी की कगार किसान अपने साथ लेकर जी रहा है फसल से लेकर पैदावार तक पैदावार के रेट तक किसान तबाही की कगार पर खड़ा होकर फिर भी जीने का हौसला रख रहा है परंतु अधिकारी कर्मचारी अपने अपने रुतबे और अकड़ से बाज नहीं आते बिना पैसे के किसान का कोई काम करने को तैयार नहीं है आज के समय में मैं पुनः जिला प्रशासन बदायूं से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द अंबियापुर कृषि इकाई पर कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति कर क्षेत्र के किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करें और आईजीआरएस जैसे महत्वपूर्ण महकमे में जिन्हें शिकायतों के बारे में जानकारी ना हो ऐसे कर्मचारियों को इस महत्वपूर्ण महकमे में नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसे कर्मचारी अपना जमीर खो चुके हैं
गोविंद सिंह राणा बदायूं