कोंच(जालौन)- सीबीएसई की हाईस्कूल की परीक्षा में सूरज ज्ञान मॉर्डन पब्लिक स्कूल की छात्रा माही अग्रवाल ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है। बुधबार को घोषित हुए सीबीएसई हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में सूरज गयं मॉर्डन पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने शतप्रतिशत सफलता अर्जित की है। विधालय के प्रबंधक अंकुर यादब ने बताया कि माही अग्रवाल ने 95.20 तो मधुर टण्डन व दीक्षा अग्रवाल 94.40 प्रतिशत अंक संयुक्त रूप से पाये है वही छात्र आयुष सोनी मासूमा सिद्दीकी महक मित्तल मुकुंद शिवहरे आदित्य हिंगवासिया श्रेया स्वर्णकार वैष्णवी सोनी काव्या अग्रवाल मान्य गुर्जर प्रशान्त खरे सास्वत तिवारी मेघा तिवारी विवेक स्नेहा सोनी अनु राणा खुशी झा निधिराज मोहित पाल ने भी सम्मान जनक अंक पाकर परीक्षा उत्तीर्ण की है। सभी सफल हुए छात्र छात्राओं को विधालय में बुलाकर सम्मानित किया गया जिसमें डॉ० गौरव जैन प्रधानाचार्य मयूरी जैन मनोहर प्रताप प्रदीप पिपरैया अवनीश आदि मौजूद रहे।
ऋषि झा