अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन



सवाई माधोपुर/बौंली@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बौंली उपखण्ड क्षेत्र के मानपुर गांव के लोगों ने मोरेल नदी चारागाह भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण को अविलंब हटाने की मांग को लेकर विगत दिवस तहसीलदार के नाम मित्रपुरा नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा हैं। नायब तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मानपुर गांव से बह रही चारागाह मोरेल नदी के पेटे में दौसा जिले के नदी किनारे निकट बरेडी गांव के लोगों ने नदी के पेटे बहाव क्षेत्र में जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण कर चरागाह भूमि पर फेंसिंग कर दी है। मानपुर क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा उन्हें ऐसा करने से रोकने एवं आपत्ति जताने पर वे लोग लड़ाई- झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। ऐसे में क्षेत्र में परस्पर शांति भंग होने का गंभीर अंदेशा बना हुआ है ।मानपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने मांग की है कि चरागाह नदी बहाव क्षेत्र में बरेडी गांव के लोगों द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को अविलंब हटाकर नदी के बहाव क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए। बरेडी गांव के लोगों द्वारा किए जा रहे इस अतिक्रमण से मानपुर गांव के लोगों में रोष व्याप्त है। नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों को मौके की स्थिति दिखा कानूनी कार्रवाई करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है ।