मुंबई / शोएब म्यांनूर :-शिक्षा एवमं स्वास्थ संबंधित संस्थापक अध्यक्ष मुकेश फौजदार के नेतृत्व में पूरे भारतवर्ष में काम करनेवाले राष्ट्रीय युवा शक्ती संगठन की ओरसे माजी राष्ट्रपती डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण जयंती अर्थात 'शिक्षक दिवस' के औसरपर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, जम्मू & कश्मीर, ओडीशा, छत्तीसगढ, झारखंड, हिमाचल प्रदेश सहीत पूरे देश के अध्यापकों का खास सन्मान किया जानेवाला है।
युवक देश का भविष्य है। युवकों को प्रेरणा देने का काम ओर उनको सुसंस्कृत, शिक्षित करने का अध्यापक करते है। इसलिये युवा शक्ती संगठन महाराष्ट्र की ओरसे 'शिक्षक दिवस' दि. 5 सप्टेंबर 2020 से महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, जम्मू & कश्मीर, ओडीशा, छत्तीसगढ, झारखंड, हिमाचल प्रदेश सहित पूरे के अध्यापकों का सन्मानपत्र, गिफ्ट देकर खास सन्मान किया जायेगा। इस प्रोग्राम का मिडीया पार्टनर केपी न्यूज चँनेल है, साथ ही राष्ट्रीय मंसुरी समाज महाराष्ट्र राज्य, अखिल भारत जर्नालिस्ट फेडरेशन, स्वाभिमानी मिडीया असोसिएशन का भी इस प्रोग्राम को सहयोग मिल रहा है।
देशभर के अध्यापकों को अपनी पूरी जानकारी के साथ आधार कार्ड, स्कूल की आयडी कार्ड, पासपोर्ट फोटो ओर बायोडाटा 25 जुलाई से 30 अगस्त 2020 तक अल्ताफ जावेद मंसुरी, भानवज बालवाडी, भानवज गाव, खोपोली, तहसिल खालापूर, जिला रायगढ, महाराष्ट्र -410203 इस पत्ते पर भेजना है। अधिक जानकारी के फिरोज पिंजारी (मो. 8454886853), अल्ताफ मंसुरी ( मो.88065 68812), नितिन शर्मा ( मो. 98702 09112), अभिषेक द्विवेदी (मो. 91370 26483), अश्वनी कुमार (मो. 88689 72251), शोएब म्यांनूर (मो. 80706 78690) आदी से संपर्क करें।