बदायूँ डॉ शैलेश पाठक ने आज जिलाधिकारी को संबोधित अपने पत्र द्वारा दातागंज कस्बे का बाजार खुलवाने की मांग की उन्होंने कहा व्यापारी वर्ग प्रशासन की अनुमति से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपनी अपनी दुकान खोलना चाहते हैंl डॉ पाठक ने कहा दातागंज मेन चौराहे पर स्थित संक्रमित व्यापारी परिवार कोरोना को हराकर अपने घर सकुशल लौट आए हैं जिस पर हम सभी को प्रसन्नता है l आपको बताते चलें संक्रमित व्यापारी के चलते दातागंज का मुख्य बाजार हॉटस्पॉट क्षेत्र में आने के कारण बंद हो गया था जिससे व्यापारी पर काफी परेशान हैl उन्होंने कहा मैंने पहले ही कहा था जहां एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोना से लोग जूझ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इससे प्रभावित होने वाले लोग भी समस्याओं का सामना कर रहे हैं l हमारे व्यापारी जो हमारे समाज की रीढ़ हैं धीरे धीरे इस वैश्विक महामारी के चलते पतन की ओर बढ़ रहे हैं धीरे-धीरे व्यापारियों का काम खत्म हो रहा है इसलिए प्रशासन को चाहिए कि वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति सावधानी एवं जागरूकता भी बनी रहे एवं व्यापारियों का भी कार्य चलता रहे जिससे आजीविका प्रभावित ना हो l छोटे व्यापारी को कोरोना संकट से उबरने के लिए काफी प्रयास करना पड़ेगाl व्यापारी लोग अपने कार्य में काफी पिछड़ गए हैं देनदारी ज्यादा हो गई है एवं और आमदनी है नहीं अतः प्रशासन को चाहिए ऐसा रास्ता निकाला जाए यदि कोई परिवार संक्रमित हो उस परिवार का आसपास का इलाका हॉटस्पॉट किया जाए ना कि पूरा मार्केट अन्यथा हमारा व्यापार बहुत गंभीर संकट का सामना करेगा l