कोंच(जालौन)- संचारी रोग एवं कोरोना नियंत्रण कार्यक्रमो की जनपद में निगरानी कर रहे नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह बुधबार को नदीगांव पहुँचे जहां उन्होंने नगर पंचायत एवं सीएचसी का निरीक्षण किया और चल रहे कार्यक्रमो के बारे में जानकारी ली।
नदीगांव नगर पंचायत का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने वहां की साफ सफाई की ब्यबस्था देखी तथा संचारी रोगों के लिए के छिड़काव की ब्यबस्था व सामग्री देखी उन्होंने ईओ बी पी यादब को निर्देशित किया कि वह प्रतिदिन साफ सफाई करवाकर दवा का छिड़काव कराये फिर उसके बाद नोडल अधिकारी सीएचसी पहुचे जहां उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर देखा जहां सभी कर्मचारी मिले तथा उन्होनें कहा कि आने जाने बाले लोगो की थर्मल स्क्रीन की जाए तथा जो कर्मचारी पॉजिटिव पाये गए है उनका हाल पूछा वह कब बापस आये है सीएचसी प्रभारी डॉ० देवेंद्र भिटौरिया ने बताया कि 23 मार्च से अब तक दस हजार से अधिक लोगो की स्क्रीनिंग की गई है जिनमें सीएचसी के सात हजार तथा फील्ड की टीमो द्वारा तीन हजार लोगो की गई दो रैपिड टीमें है जो क्षेत्र में काम कर रही है।इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार डॉ० के के भार्गव मुनीश शर्मा आदि मौजूद रहे।