आज कांग्रेस के पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता डॉ शैलेश पाठक के नेतृत्व में जिलाधिकारी के समक्ष किसानों के केसीसी एवं बिजली का बिल माफ करने के संबंध में ज्ञापन दिया गया l इस दौरान डॉ पाठक ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है एवं वैश्विक महामारी कोरोना ने किसान का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, ऐसे में अर्थव्यवस्था के सुधार के हेतु किसान के लिए पर्याप्त मौका देना चाहिए l पाठक ने बिजली का बिल माफ करने की मांग करते हुए मौजूदा बिजली की दरों को कम करने की भी मांग की l उन्होंने कहा गेहूं की खरीद में भी किसान को भारी क्षति हुई है कोरोना के डर से किसान अपना गेहूं बेचने क्रय केंद्र तक नहीं गया एवं गांव गांव की खरीद का निर्णय देर से आया तब तक तमाम बिचौलिए किसान का गेहूं खरीद चुके थे ऐसे में गेहूं की फसल से किसान पहले से ही घाटे में है वह अपना लोन चुकता करने में सक्षम नहीं है ऐसे में किसान को आंशिक लाभ देने की सरकार को पहल करनी चाहिएlकांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव ओंकार सिंह ने भी किसान की दयनीय स्थिति पर चिंता जताई lइस दौरान सरकारी एडवाइजरी का पूर्ण रुप से पालन करते हुए ज्ञापन देने वालों में मुन्ना लाल सागर, जितेंद्र कश्यप ,सौरव शर्मा ,सुधीर पाठक मनोज गुप्ता ,सफी अहमद उपस्थित रहे l