सवाई माधोपुर /बौंली @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बनास नदी बजरी के अवैध खनन व परिवहन पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद उपखंड के नदी क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से बजरी का अवैध खनन व परिवहन बेखौफ जारी है । इस अवैध खनन व परिवहन से हादसे भी हो रहे हैं। जिला कलेक्टर आए दिन बैठकें आयोजित कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को बजरी के अवैध खनन व परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश भी दे रहे हैं। लेकिन इन सबके बावजूद स्थिति जस की तस है बनी हुई है। हालात इतने बिगड़े हुए हैं ,कि पुलिस व प्रशासन चाहते हुए भी कुछ नहीं कर पा रहा । बजरी के परिवहन पर शक्ति को लेकर जैसे ही पुलिस व प्रशासन सख्त होते हैं, परिवहन करने वाले ट्रक, ट्रैक्टर- ट्रॉली चालक अपने रास्ते बदल कर दूसरे रास्तों से निकलना शुरू कर देते हैं हैं दो दिवस पूर्व ही जिला कलेक्टर ने इस मामले में सख्ती दिखाई है वह विभागीय अधिकारियों को बैठक आयोजित कर इस पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए लेकिन फिर भी बिजली का परिवहन यथावत जारी है। इसी परिवहन के चक्कर में मंगलवार को उपखंड के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बागडोली बनास नदी से बजरी भरकर आ रही एक ट्रैक्टर- ट्रॉली राम कुई रोड के नजदीक शराब ठेके के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। अचानक हुए इस हादसे से इलाके में अफरा तफरी मच गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार बनास नदी से अवैध बजरी भरकर आ रही ट्रैक्टर- ट्रॉली चालक का अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण अनियंत्रित हो गई और पलट गई। हादसे के दौरान चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई और मौके से फरार हो गया। *आए दिन हो रही हैं सड़क दुर्घटनाएं*
गौरतलब है कि बजरी खनन व परिवहन पर न्यायालय की रोक के बाद क्षेत्र की सड़कों पर धड़ल्ले से बजरी परिवहन हो रहा है। जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। अब तक कई ग्रामीण मौत के मुंह में समा चुके तथा छुटपुट दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती है ।गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली व ट्रक डंपरो के निकलने से ग्रामीण खौफजदा रहते हैं लेकिन इन सबके बावजूद बजरी के अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा। बरसात के नजदीक होने से बजरी के कारोबार से जुड़े माफिया लोग इन दिनों बजरी का संग्रहण करने में जुटे हुए हैं। वे येन केन प्रकारेण नदी से बजरी का परिवहन कर उसे संग्रहित करने में जुटे हुए हैं ताकि वर्षा काल में और भी अच्छा मुनाफा कमा सके।