अवैध बजरी खनन में लिप्त वाहनों को जब्त करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

सवाईमाधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बजरी समेत सभी अवैध खनन और परिवहन को सख्ती से रोकने के लिये दृढ इच्छाशक्ति के साथ सुनियोजित और समन्वित कार्रवाई की जाए। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में इस बिन्दु को रेखांकित करते हुये निर्देश दिये कि नोडल विभाग माइनिंग अधिक विस्तृत कार्ययोजना बनाये, अवैध परिवहन के परम्परागत और नये रूट चार्टों की स्टडी करे, मुखबिर लगाये, पुलिस की इंटेलिजेंसी से टाईअप करे और अवैध बजरी खनन के खिलाफ बडी कार्रवाई करें। जिला कलेक्टर ने बताया कि गत 2 सप्ताह में जिस कार्ययोजना और समन्वय से कार्य कर बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई, इसे आगे भी बनाये रखें।
बैठक में खनिज विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने बैठक में खनिज अभियंता को पटवारी आदि लोकल कार्मिकों की स्थानीय जानकारी का लाभ उठाने के निर्देश दिए। बैठक में जब्त किए गए स्टॉकों की नीलामी के लिए तहसीलवार रेट तय करने की प्रक्रिया पूरी करने, अतिरिक्त ड्राइवरों की व्यवस्था के लिए पैनल तैयार करने, रैकी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, मोडिफाइड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियेां दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिये माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश और राज्य सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से कार्य करने की बात कही। उन्होंने आग्रह किया कि आमजन अवैध खनन और परिवहन की हमें सूचना दें। उनका परिचय गुप्त रखा जायेगा।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी को मॉडिफाइड वाहनों, तेज आवाज में डेक बजाकर निकलने वाले वाहनों तथा बजरी खनन, परिवहन एवं निर्गमन की अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने, ऐसे वाहनों के आरसी एवं चालकों के डाइविंग लाइसेंस के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने खनिज विभाग के अभियंता को जनमानस को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बी.एस. पंवार, सहायक वन संरक्षक संदीप, सहायक खनिज अभियन्ता ललित मंगल, जिला परिवहन अधिकारी महेश मीना, एसडीएम सवाई माधोपुर रघुनाथ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।