एक आदमी सतर्क होगा तो पूरा जिला सतर्क होगा

सवाईमाधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। ‘‘मैं सतर्क हूूं’’ पहल के अन्तर्गत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सेवानिवृत उप निदेशक तथा प्रसार के पूर्व अध्यक्ष सीताराम मीणा ने सूचना केन्द्र में जिला स्तरीय कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन कर सेल्फी ली तथा इसे अपने सोशल मीडिया अकांउट्स पर अपलोड किया।
मलारना चौड निवासी मीना ने बताया कि गांवों में कोरोना जागरूकता की बहुत आवश्यकता थी और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक जागरूकता संदेश फैलाकर बहुत अच्छा कार्य किया है। लॉकडाउन में छूट देने से बडी संख्या में ग्रामीणों को भ्रम हो गया था कि कोरोना जाने वाला है या चला गया है। इस जागरूकता अभियान के बाद ग्रामीण समझ गये हैं कि कोरोना का खतरा पहले से भी ज्यादा है, बस रोजी-रोटी, आजीविका चलती रहे, इसके लिये छूट दी गई है। हमें अब पहले से भी ज्यादा सावधान रहना है। उन्होंने बताया कि मैंने कई जिलों की जागरूकता प्रदर्शनी का प्रत्यक्ष या फोटो/वीडियो के माध्यम से अवलोकन किया है। मुझे सवाईमाधोपुर की प्रदर्शनी सर्वश्रेष्ठ लगी।