ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अन्तर्गत आने वाले गाँव हलदौनी,कुलेसरा,अलीवर्दिपुर,जलपुरा -सुत्याना आदि गाँवो की समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को कई बार प्रार्थना पत्र लिखकर व कई बार प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन करके गाँवो की समस्याओं से अवगत कराया
जिसमें नाले का चौड़ीकरण, सड़क का निर्माण व कूडा डालने के लिए डस्टबीन की माँग की जिससे सफ़ाई व्यवस्था बनी रहे।
लेकिन प्राधिकरण के कानों पर जूँ तक नही चलती कई बार इन गाँवों मे जलभराव व सड़कों में गड्ढों से दुर्घटना घटित हो चुकी हैं लेकिन कोई जनसुनवाई नही है सत्ताधारी विधायक व सांसद भी इन गाँवों की सूध लेने के लिए तैयार नही है 2016 से लगातार आज तक समय समय पर इन गाँवों की समस्याओं को उठाते रहे हैं हल्दौनी मोड़ दादरी नोएडा मेन मार्ग हो चाहे, हल्दौनी - बिसरख रोड हो इन रास्तों मे बरसात के दिनों मे तालाब जैसे हालात हो जाते हैं ।
इन रास्तों से 30-35 गाँवों का जुड़ाव है लेकिन फ़िर भी प्राधिकरण सोया हुआ है लगता है किसी बड़े हादसे का इन्तज़ार है ??
पत्रकार बंधु व मीडिया के माध्यम से प्राधिकरण व विधायक ,सांसद महोदय से अनुरोध है इन गाँवों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराने की क्रप्या करें। धन्यवाद
आपका भाई
इंजीनियर इमरान नम्बरदार
8279828285