विद्युत व पेयजल समस्या को लेकर बौंली उपखंड मुख्यालय पर भाजपा का हल्ला बोल प्रदर्शन
सवाई माधोपुर / बौंली@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले के बौंली उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को जन समस्याओं को लेकर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार की जमकर खिंचाई की और प्रशासन को समस्याओं के स्थाई समाधान हेतु दो- टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा गया, कि अगर समय रहते हुए समस्याओं का अतिशीघ्र निराकरण नहीं हुआ और बौंली की आम जनता को परेशानियों से राहत नहीं मिली तो भाजपा सड़कों पर उतर कर जन आंदोलन का रुख अख्तियार करेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बौंली भाजपा मंडल अध्यक्ष रामअवतार मीणा की अगुवाई में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा उपखंड मुख्यालय पर भारी विरोध- प्रदर्शन के बाद विद्युत व पेयजल जैसी समस्याओं के स्थाई समाधान को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा मीडिया प्रभारी विशाल राजौरा ने बताया कि ज्ञापन में उपखंड क्षेत्र के अंदर 3 फेस व सिंगल फेस विद्युत की अघोषित कटौती, बार-बार ट्रिपिंग व कस्बै बौंली में कम वोल्टेज की समस्या तथा मुख्य रूप से उपखंड मुख्यालय पर व्याप्त पेयजल किल्लत की समस्या को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामअवतार मीणा के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के एक शिष्टमंडल ने एसडीएम संतोष करोल को ज्ञापन दिया और सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण की पुरजोर मांग की। इससे पूर्व सभी कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय के सामने एकत्रित हुए और जनविरोधी गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय की सीढ़ीयो पर बैठकर सरकार व प्रशासन के असंतोष पूर्ण कामकाज के खिलाफ धरना भी दिया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामअवतार मीणा के साथ पूर्व महामंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश डंगोरिया, जिला उपाध्यक्ष राजेश गोयल, भाजपा नेता रामस्वरूप मीणा, गोविंद नारायण भदौरिया मुकेश कुमार गोयल ने एसडीएम के समक्ष बिंदुवार वार्ता की तथा समस्याओं से अवगत कराया साथ ही पूर्व में दिए ज्ञापनों पर विभिन्न विभागों द्वारा गंभीरता से विचार नहीं करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। मंडल अध्यक्ष रामअवतार मीणा ने यह भी बताया कि यह समय किसानों के खेतों में बुवाई का समय है, वर्षा नहीं होने के कारण किसानों को 3 फेस बिजली आपूर्ति की सख्त आवश्यकता है, लेकिन विभाग की लापरवाही की वजह से एक से डेढ़ घंटे की विद्युत कटौती की जा रही है, साथ ही बार-बार ट्रिपिंग की समस्या को लेकर भी किसान परेशान हैं। उपखंड क्षेत्र के की खिरखड़ी,थड़ी,झनूण,भैड़ोली, कुशलपुरा ,बांस-टोरड़ा, उदगांव, हबुका,दतुली,गोतौड़,मामड़ोली एवं बौली में भारी समस्या है। मीणा ने तख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा है कि पानी व विद्युत की समस्या का सरकार व प्रशासन द्वारा अति शीघ्र स्थाई समाधान नहीं किया गया था भाजपा कार्यकर्ता ईंट से ईंट बजा देंगे। जिसका खामियाजा प्रशासन को भुगतना पड़ेगा। क्योंकि अब जनता की परेशानियों का ग्राफ बहुत अधिक बढ़ गया है। स्थानीय कांग्रेसी विधायक को इन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। धरना - प्रदर्शन में पुष्पेंद्र राठौड़, सीमा देवी रेगर, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामसहाय फागना, मित्रपुरा मंडल महामंत्री महेश शास्त्री, मंत्री दिलराज गुर्जर, मगन गुर्जर, श्याम लाल गुर्जर, रामकेश खटाना, अशोक मंडावरा एवं सीताराम बैरवा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।