परिवर्तन फॉउंडेशन की ओर से ब्राह्मण समाज अध्यक्ष हेमन्त शर्मा का कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मान एवं भगतसिंह बाल उद्यान में वृक्षारोपण

सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिले के गंगापुर शहर में पिछले कई दिनों से विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों द्वारा कोरोना वरियर्स का सम्मान व पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण के कार्य किये जा रहे है इसी क्रम में शनिवार को परिवर्तन फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम नसियां कॉलोनी स्थित ब्राह्मण समाज अध्यक्ष व कुहू स्कूल के निदेशक हेमन्त शर्मा के निवास पर पहुँचकर उनका करोना महामारी के दौरान लोकडॉउन की अवधि में उनके द्वारा गंगापुर सेवा समिति में आर्थिक सहयोग देने,शहर में जरूरतमंदो को भोजन के पैकेट व भोजन सामग्री पहुचाने ,भरतपुर से औषधिय काढ़ा मंगवाने में आर्थिक सहयोग साथ ही आयुर्वेद की इम्युनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक-30 को लोगो तक पहुँचवाने मे सहयोग जैसे कार्यो के लिये करोना वारियर्स के रूप में प्रशस्ति पत्र देते हुये भगवा पट्टी व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
ब्राह्मण समाज प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी धनेश शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण समाज अध्यक्ष का कोरोना वारियर्स के रूप सम्मान करने के कार्यक्रम के पश्चात परिवर्तन फाउंडेशन द्वारा नसियां कॉलोनी स्थित भगत सिंह बाल उद्यान में पहुँच कर ब्राह्मण समाज अध्यक्ष हेमन्त शर्मा के मुख्य आतिथ्य व सी पी हॉस्पिटल चिकित्सक डॉ क्षितिज गुप्ता,पार्षद अशोक शर्मा , सेवानिवृत्त अध्यापक सुरेश चंद शर्मा सभी के विशिष्ट आतिथ्य में पौधरोपण का कार्य किया गया इस दौरान कुहू स्कूल के सीनियर सेकंडरी विज्ञान वर्ग के टॉपर विद्यार्थियों ने भी पुण्य कार्य मे अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज अध्यक्ष शर्मा ने परिवर्तन फाउंडेशन के संचालक व सभी पदाधिकारीयों को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित करने हेतु आभार प्रकट करते हुये कहा कि इस फाउंडेशन ने पर्यावरण संरक्षण के कार्य पौधरोपण को करने का निर्णय लिया इससे अन्य लोगो को भी प्रेरणा मिलेगी पार्षद अशोक शर्मा ने कहा फाउंडेशन के पदाधिकारी ,ब्राह्मण समाज अध्यक्ष शर्मा व डॉ क्षितिज गुप्ता ,सेवानिवृत्त अध्यापक सुरेश चन्द शर्मा सभी के साथ इस पुण्य कार्य मे शामिल होने में मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ ऐसे कार्य होते रहने चाहिए जिससे वर्तमान स्थिति में पर्यावरण संरक्षण में अधिक सहयोग मिले अंत मे परिवर्तन फाउंडेशन के राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी के अध्यक्ष अखिल दिवेदी ने पौधरोपण कार्यक्रम में पधारे हुये अतिथियों सहित सभी का सहयोग हेतु आभार प्रकट किया और उन्होंने फाउंडेशन के बारे में संक्षिप्त में बताते हुये कहा कि फाउंडेशन के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान गंगापुर शहर में मुख्य तौर पर प्रत्यक्ष रूप से सहयोगी गणमान्य का सम्मान किया जा रहा है साथ ही फाउंडेशन द्वारा शुरूआती दौर में कई पुण्यार्थ कार्यक्रमों को गंगापुर सिटी में गणमान्य शहरवासियों के सहयोग से किये जाने की बात कही  इस अवसर पर परिवर्तन फाउंडेशन के जिला सवाईमाधोपुर युवा कार्यकारिणी के अध्यक्ष वैभव शर्मा,उपाध्यक्ष
मोहित शर्मा, सचिव
भविष्य कुमार सेन, महामंत्री
मनोहर लाल शर्मा,व्याख्याता दिनेश गुप्ता, गणमान्य जितेंद्र गुर्जर,पंकज मीना,शशांक मीना और विज्ञान वर्ग के टॉपर विद्यार्थी रेखराम मीना,स्नेहा गुप्ता,हर्ष शर्मा,दीपक भोजपुरी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।