आप प्रदेश अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की नोएडा टीम से से मीटिंग




  आज 14 जुलाई 2020 को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से गौतमबुद्ध नगर के संगठन की समीक्षा की एवं जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन से जनपद में बढ़ रहे अपराध एवं कोरोना की भी ताजा स्तिथि की जानकारी ली और बताया कि  टारगेट 2022 के तहत पूरे प्रदेश के 1,10,000 गांवों में 1,30,000 जनसंवाद कार्यक्रम कर लोगो को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह सभी कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे 
     आज की इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी विकास शर्मा ने जनसंवाद टीमो को बनाये जाने पर विशेष जोर दिया। इस बैठक में सीवाईएसइस के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे,जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम,जिला उपाध्यक्ष परशुराम चौधरी,यूथ जिलाध्यक्ष राहुल सेठ, नोएडा महानगर अध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत रावत,नोएडा विधानसभा अध्यक्ष मुकुल त्यागी, वीरेन चौधरी,गुड्डू यादव,राकेश सिसोदिया,डॉ अनूप गुप्ता संतोष कुमार,उर्वशी ,सचिन यादव आदि उपस्थित रहे।