नोएडा :कामिनी पांडे /आज दिनांक 25 जुलाई 2020 को कांग्रेस के महानगर कार्यालय पर अध्यक्ष सहाबुद्दीन के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ ने उत्तर प्रदेश मे मृत पड़ी कानून व्यवस्था व कायम हो रहे जंगलराज के खिलाफ मुंडन करा कर विरोध प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन ने कहा कि कानपुर की संजीत यादव की हत्या कोई पहली घटना नही है ।कानपुर की घटना मे संजीत यादव के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने 30 लाख की फिरौती भी दिलवा दी और जान भी चली गयी ।उत्तर प्रदेश मे कानून व्यवस्था पूरी तरह दम तोड़ चुकी है ,आज हालात ये है कि आप घर से निकलने के बाद ये उम्मीद मत करिए कि आप सकुशल घर वापस आ जाएंगे ।भाजपा राम राज की बात करती थी लेकिन अब तो जंगल राज कायम हो चुका है ।प्रदेश की पुलिस व अपराधियों मे गठबंधन हो चुका है ।हम ये मांग करते है कि संजीत यादव के परिवार को सरकार मुआवजाव परिवार के सदस्य को नोकरी दे ।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन,उपाध्यक्ष डॉ सीमा ,महानगर महासचिव रिजवान चौधरी ,महासचिव मधुराज ,मोहम्मद अंजार ,सुमित जाटव ,बबलू ,श्यामवीर ,सुनील, बबलू ,धर्मवीर ,विक्रम ,आलोक, विवेक ,दीपक ,विक्की ,सरवन, बबलू, विनोद ,प्रमोद ,बंटू,सुशील व धर्मवीर सहित तमाम साथी मौजूद रहे।