सवाई माधोपुर/ बौंली@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बौंली उपखंड क्षेत्र की मित्रपुरा उप तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डांगरथल में गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए। प्रभारी चंद्र प्रकाश खंडेलवाल ने बताया की स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान पन्नालाल अग्रवाल के नेतृत्व में शाला स्टाफ के सदस्य द्वारा स्थानीय स्कूल परिसर में 11 परिंडे बांधे गए और उन्हें पानी की व्यवस्था भी की गई। जिससे की पंछियों को पानी पीने के लिए इधर उधर नहीं भटकना न पड़े।
संस्था प्रधान अग्रवाल ने बताया की इंसान मांगकर पानी पी सकता है, लेकिन बेजुबान मांगकर पानी नहीं पी सकते है। इंसानों को पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम रखना चाहिए। इसलिए सभी को गर्मी के दिनों में विशेष रूप से अपने घरों में परिंडा जरूर लगाना चाहिए। साथ ही विद्यालय में प्रवेश उत्सव के लिए 11 टीमें बनाई गई जो प्रवेश के लिए घर घर वार्ड वार्ड जाकर बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित कर रही है
इस अवसर पर शाला के प्रधानाचार्य सहित स्कूल के सभी स्टाफ गण उपस्थित थे जिनमें घनश्याम जी बुनकर , विरधी चंद जी, सुरेश चंद्र विजय, विजय कुमार शर्मा, विजय जी अग्रवाल, जगराम मीणा, तबस्सुम बानो , सुकेश जी सालीवाल , बाबूलाल वर्मा ,सीताराम शर्मा ,देव लाल गुर्जर, राकेश जी गोड़ , नमो नारायण मीणा, रामजस मीणा, राधा कृष्ण चौधरी ,नमो नारायण मीणा, मंजू लता वर्मा ,रमाकांत शर्मा, सरोज यादव, शिवनारायण शर्मा ,शोजी गुर्जर , जगदीश प्रसाद शर्मा, अशोक नाई समेत सभी उपस्थित थे जिन्होंने कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए मास्क का प्रयोग करके पूरे स्कूल ग्राउंड में 11 परिंडे बांधे वह सभी पेड़ पौधों को पानी पिलाया।