भाजपा नेता आशा मीणा की कोरोना जागरूकता की दिशा में अनूठी पहल, मास्क, सेनीटाइजर व गमछे बांट कर कोरोना जागरूकता का दे रही है निरंतर संदेश

  सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। पूर्व प्रधान एवं भाजपा नेता आशा मीणा द्वारा पूर्व दिवसों की भांति शुक्रवार को भी सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव का दौरा कर कोरोना जागरूकता का संदेश दिया गया । सामाजिक सरोकार की दिशा में कार्य करते हुए श्रीमती मीणा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के खाट कलां ,पढ़ाना एवं चकेरी आदि गांव में पहुंच कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को मास्क,सैनिटाइजर और गमछे वितरित किए गए। और
मीणा ने लोगों से रूबरू होते हुए कोरोना से बचाव हेतु उपयोगी जानकारी भी प्रदान की। आशा मीणा ने विभिन्न जगहों पर उपस्थित लोगों से कहा कि लॉकडाउन खुलने का मतलब असावधानी नहीं है। 
कोरोना के संक्रमण की गति यहां सबसे धीमी है, लेकिन हमें अब भी पूरी तरह सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने लोगों को समझाते हुए कहा कि मास्क पहनें, आपस में दो गज की दूरी बनाये रखें, अच्छी तरह हाथ धोयें और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का नियमित रूप से इस्तेमाल करें । तब जाकर ही कोरोना महामारी की इस जंग में हम सब मिलकर कोरोना को परास्त कर पाएंगे। विगत दिनों भी भाजपा नेता आशा मीणा द्वारा कोरोनावायरस आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विभिन्न गांवों एवं कस्बों में मान- सम्मान किया जाकर मास्क सैनिटाइजर एवं साड़ियां तक भेंट की गई थी। ताकि कोरोना फाइटर्स का मनोबल बना रहे।