सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिले में कोरोना जागरूकता के लिए चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रथ द्वारा विभिन्न गांवों एवं कस्बों में पहुंचकर लोगों में कोरोना से बचाव एवं संक्रमण की रोकथाम हेतु बरती जाने वाली सावधानियों के लिए जागरूकता की अलख जगह जा रही है। इसी क्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित कोरोना जागरूकता रथ गुरूवार को बामनवास व सवाई माधोपुर उपखंड क्षेत्र के दुब्बी बनास, रसूलपुरा, फूलवाड़ा, पट्टी खुर्द, बामनवास, सुंदरी और बिनजारी सहित अन्य कई स्थानों पर पहुंचा तथा लोगों को कोरोना से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूक किया।
इस जागरूकता रथ में ऑडियों और वीडियो संचालन सिस्टम लगा हुआ है जिसके माध्यम से जिंगल, शॉर्ट फिल्मों का प्रसारण कर आमजन को 2 गज दूरी रखने, बार-बार हाथ धोने, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर जागरूकता सामग्री का वितरण भी किया गया। शुक्रवार को जागरूकता रथ सेवा, श्यारोली, वजीरपुर, पावटा, किशोरपुर और खानपुर बड़ौदा पहुंचकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करेगा।