टू चाइल्ड पॉलिसी को लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से एडीएम को प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
सवाई माधोपुर / बौंली @ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा ।जनसंख्या समाधान फाउंडेशन सवाई माधोपुर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामअवतार मीणा के नेतृत्व में टू-चाइल्ड पॉलिसी को शक्ति से लागू करने को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें टू चाइल्ड पॉलिसी को सभी समाजों एवं वर्गों पर सख्ती से लागू करते हुए देश के भविष्य को मध्ये नजर रखते हुए एवं एक बहुत बड़ी विकराल समस्या से देश को बचाने के लिए निवेदन पूर्वक इसे लागू करने का आग्रह किया गया है। देश में यदि इसी प्रकार जनसख्या बढ़ती रही, तो देश में खाद्यान्न का सकटं उतपन हो जाएगा, शिक्षा व स्वास्थ्य समुचित की कमी हो जाएगी, पयावरण बिगड़ जाएगा, महामारी फेलेगी, रोजगार नही मिल पाऐगा, , अपराधों में बेहतासा वृद्धि होगी, लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर होंगे,गरीबी बूढेगी ओर देश आर्थिक रूप से पिचड़ जाएगा देश कमजोर होगा इसलिए हमको इस समस्या से निपटना होगा तथा टू चाइल्ड पॉलिसी शक्ति से लागू करनी पड़ेगी जो व्यक्ति इस पोलिसी पालन नहीं करे उसे सभी लाभो से वंचित किया जाए इस अवसर पर अशोक राजा गिर्राज मीणा विशाल राजौरा अन्य लोग मौजूद रहे।