सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में गुरुवार को सभी उपखंड अधिकारियों से कहा, कि ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर प्रकरण जिला स्तर एवं सतर्कता समिति तक आते है। उन्होंने उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके स्तर के प्रकरण एवं परिवादों का समय पर निस्तारण हो जिससे परिवादियों को अनावश्यक जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े।
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे आमजन के प्रति संवेदनशील होकर समस्याओं एवं प्राप्त परिवादों को समय पर एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें।
कलेक्टर पहाडिया ने जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज 23 प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित परिवादी से समस्या को सुना। उन्होंने परिवादियों को धैर्यपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को यथोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सतर्कता समिति की बैठक में सियाराम मीना के परिवाद पर नगर परिषद आयुक्त को तत्कालीन आयुक्त एवं संबंधित अभियंताओं को चार्जशीट भिजवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शंभूदयाल सैनी खेरदा के परिवाद में बैंक द्वारा सब्सिडी की राशि नहीं दिए जाने के संबंध में कलेक्टर पहाडिया ने परिवादी को गंभीरता से सुनते हुए लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए तथा लीड बैंक अधिकारी ने संबंधित को मांगी गई सूचना उपलब्ध करवाने पर सब्सिडी की राशि दिलवाने की बात कही। इसी प्रकार चौथ का बरवाडा की सुशीला देवी के परिवाद पर विकास अधिकारी, बरवाडा को मौका देखने तथा रास्ते के संबंध में पुनः परीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार बामनवास के धारासिंह के परिवाद पर तहसीलदार बामनवास ने बताया कि रास्ता खुलवा दिया गया है। हरिशंकर सुवालका के परिवाद पर वरीयता लांघकर दूसरे को लाभ देने के मामले में सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय को संबंधित की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई के निर्देश दिए। राउमावि लोरवाडा के कार्मिकों की ओर से दर्ज प्रकरण में जांच करवाने तथा गलत करने वाले का उत्तरदायित्व निर्धारित कर नोटिस देने के निर्देश एसडीएम को दिए गए। रावल, खवा के अलग अलग प्रकरणों में रास्तों से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई के संबंध में संबंधित तहसीलदार एवं उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए।
सतर्कता समिति की बैठक में कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिए किए सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले। आमजन की समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता के साथ समय पर निस्तारण हो तथा सुनवाई हो। इसके लिए सभी अधिकारी समर्पित भाव से कार्य करें। उन्होंने उपखंड अधिकारियों को कोविड- 19 कोरोना वायरस के संबंध में लोगों को सावधानियां रखने के लिए जागरूक करने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग रखने के संबंध में निरंतर कार्य करने के निर्देश दिए। सतर्कता समिति की बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार एसीईओ रामचंद्र मीना, उपखंड अधिकारी रघुनाथ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।