सवाई माधोपुर रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। अखिल भारतीय योग विद्या प्रचार संघ स्थित परमहंस योगाश्रम में मां राधे देवी के सानिध्य 51वां गुरु पूर्णिमा महोत्सव रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम संयोजक राजेश सैनी ने बताया की सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर प्रात: काल 8.30 बजे पं राधेश्याम पंसारी के वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस सी गर्ग द्वारा ध्वजारोहण एवं समाधि पूजन, के बाद आरती की गई। इसके बाद 10 बजे से गुरू दीक्षा का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें शिष्यो ने गुरु पूजन कर दीक्षा ली। 11 बजे से योग सेवा दल समिति एवं आश्रम परिवार की ओर से अध्यक्ष रविशंकर सैनी के द्वारा कोविड- 19 महामारी से जल्द निजात दिलाने एवं अच्छी बरसात के लिए यज्ञ- हवन किया गया।
मां राधे देवी के सानिध्य में दोपहर 12.00 बजे जगद्गुरु विशुद्धानंद परमहंस महाराज, भास्करानंद परमहंस महाराज, एवं ब्रह्मचारी संत अमित सारस्वत महाराज की समाधि स्थल पर पूजा अर्चना के बाद महा आरती की गई, एवं भोग लगाकर बाहर से आने वाले भक्तों को पंगत में बिठाकर प्रसादी वितरण का कार्य किया गया।
सैनी ने बताया कि अबकी बार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते धार्मिक स्थलों पर धूम -धाम नजर नही आई । कार्यक्रम में सुरेशचंद जैन, गिर्राज जिंदल, सोठवा से पधारे लख्मी मीणा, पहलवान मीणा, अमित नामा, रामवतार पाठक, प्रत्युभन पाठक, विधा देवी, विमला देवी, प्रेमशंकर गुर्जर, सहित कई लोग मौजूद रहे।