सवाई माधोपुर/ बौंली@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बौंली उपखंड इकाई की ओर से परिषद का 72 वां स्थापना दिवसप्रशासनिक एडवाइजरी एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्बे में निवाई रोड़ स्थित श्री जगत शिरोमणि सेवा संस्थान परिसर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिला महामंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश डंगोरिया थे, जबकि अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी दिनेश सिंहल ने की। जबकि विशिष्ट अथिति के तौर पर आशीष राजोरा एवं नगर मंत्री दामोदर गुर्जर भी उपस्थित रहे। समारोह के मुख्य अतिथि डंगोरिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि विद्यार्थी परिषद् का मानना है कि, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है, और विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। डंगोरिया ने अपने संबोधन में एबीवीपी के गठन, स्थापना व उसके उद्देश्य तथा आज तक परिषद द्वारा किये गए रचनात्मक एवं आंदोलनात्मक क्रिया कलापों एवं गतिविधियों पर भी विस्तार से प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को जानकारी उपलब्ध कराई।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। शांति मन्त्र के पाठ के साथ कार्यक्रम का विधिवत रूप से समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन देवराम गुर्जर ने किया। इस अवसर पर नमन सैनी, सौरभ शेखर, सचिन गोयल, अजय गोयल, ओमप्रकाश गुर्जर, मनीष गुर्जर ,वीर सिंह गुर्जर व दिनेश गुर्जर सहित कई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।