सवाई माधोपुर/टोंक@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। प्रकरण समीपवर्ती टोंक जिले के शहीदाबाद गांव निवासी बहन श्रीमती गोली मीना धर्मपत्नी हनुमान मीना की है, जिसका की विगत 5 जुलाई की शाम को अज्ञात बाइक से गांव में एक्सीडेंट हो गया था। हालत गंभीर होने के चलते पीड़िता को 6 जुलाई को सुबह राम सिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के लिए ब्लड की अत्यंत आवश्यकता बताई। इस कारण बहन गोली के परिजन सुबह से ही परेशान नजर आए। लेकिन जब इस विषय को लेकर रक्तदाता- जीवनदाता ग्रुप जिसका की मुख्यालय सवाई माधोपुर में स्थित है, और समीपवर्ती जिलों में ही नहीं राजस्थान में कई जगहों पर प्रसूताओं, गंभीर मरीजों व थैलेसीमिया पीड़ित व्यक्तियों को रक्त उपलब्ध कराना जिसका प्रमुख ध्येय है, से पीड़िता के परिजनों द्वारा संपर्क किया गया। जैसे ही बात रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के संचालक एमपी गंभीरा को पता चली तो उन्हीने ग्रुप कांर्डिनेटर रक्तवीर धर्मेंद्र बलरिया को फोन करके सारी बात बताई ओर धर्मेंद्र बलरिया ने बिना देर किए हुए विकास खेड़ली तहसील बामनवास जो अभी चौथ का बरवाड़ा में निवासरत हैं, को रक्त उपलब्ध कराने की बात कही। जिसके चलते विकास खेड़ली ने बिना सोचे समझे गोली मीना के लिए शुक्रवार को सुबह धर्मेंद्र बलरिया के साथ मौके पर पहुंचकर श्री राम हॉस्पिटल में भर्ती बहन गोली को एक यूनिट ब्लड डोनेट कर नया जीवनदान दिया। और बहन को आगे भी जरूरत होने पर रक्तदाता- जीवनदाता ग्रुप द्वारा मदद के लिए हमेशा तैयार रहने की बात कही गई।
जानकारी के रूप में आपको बता दें कि रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर समाजसेवी एवं संचालक एमपी गंभीरा(बैंक कर्मी) के निर्देशन में अब तक 27 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन एवं डोनर टीम के सदस्य द्वारा नित्य- प्रतिदिन आवश्यकता होने पर सवाई माधोपुर जिले या समीपवर्ती जिलों में ही नहीं बल्कि राजस्थान के अन्य जिलों में भी सेकड़ो लोगों को ब्लड डोनेट कर या कराकर गंभीर से गंभीर मरीजों की रक्त की कमी के चलते जान बचाकर नया जीवनदान दिलवाया जा चुका है।
रक्तदाता- जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर जिले से बाहर निकलकर राजस्थान राज्य के अधिकांश जिलों में अपनी सेवाओं का विस्तार कर सामाजिक सरोकार एवं मानव सहायता के क्षेत्र में नई मिसाल पेश कर रहा है।
राजस्थान के अलावा ये ग्रुप समीपवर्ती राज्यों मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र आदि कई राज्यों में निःस्वार्थ भाव से कामकर निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। ग्रुप की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें ब्लड डोनेटर के रूप में युवा वर्ग की एक बहुत बड़ी टीम है जिसमें बेरोजगार, व्यापारी, राज्य कर्मचारी, किसान- मजदूर, एवं स्कूल तथा कॉलेज विद्यार्थी सभी समान रूप से शामिल है। जो कहीं- भी कभी भी आवश्यकता पड़ने पर ब्लड डोनेट करने को 24 घंटे तैयार रहते हैं।रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप को राज्य सरकार व चिकित्सा विभाग का पूरा संरक्षण प्राप्त है।