सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने गुरूवार की शाम को चौथ का बरवाडा के उपखंड अधिकारी कार्यालय, तहसील, पंचायत समिति एवं उपकोष कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा तथा पैंडेन्सी खत्म करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर पहाडिया ने उपखंड अधिकारी एवं तहसील कार्यालय में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। राजस्व वसूली, पंजीयन संबंधी कार्याे की प्रगति की जांच की। इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी तथा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मास्क लगाने सहित अन्य निर्देशों की पालना के संबंध में निर्देश देते हुए पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार पंचायत समिति कार्यालय के निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण एवं भुगतान की स्थिति, एसएफसी, टीएफसी, पौधरोपण अभियान सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर पहाडिया ने अधिकारियों को आमजन के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता मंे रखते हुए योजनाओं को क्रियांवित करने तथा लोगों की शिकायतों को समय पर निस्तारण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह, तहसीलदार, विकास अधिकारी आदि ने अपने अपने कार्यालयों से संबंधित रिपोर्ट एवं सूचनाओं से कलेक्टर को अवगत कराया।