सवाई माधोपुर/बौंली@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिले के बौंली उपखंड क्षेत्र के बागडोली गांव में पिछले कुछ दिनों से तपन झेल रहे लोगों को शुक्रवार रात मौसम के बदले मिजाज से काफी कुछ राहत मिली, लेकिन कुछ समय बाद यह राहत आफत में बदल गई । क्योंकि बदले मौसम के मिजाज ने रात 8:00 बजे के लगभग तेज अंधड़ के साथ चली हवाओं ने कई गरीब-गुरबों के टीन छप्पर तक उड़ा दिए वहीं एक बिजली का पोल भी धराशाई हो कर जमीन पर गिर गया। जिसके चलते ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के वाशिंदे अजय कुमार मीणा ने बताया कि तेज हवाओं के साथ तूफानी अंधड़ में गुर्जर मोहल्ले में राम प्रकाश गुर्जर के मकान के पास टीन शेड उड़ गए व बिजली का खंभा गिर गया। पीड़ित बुद्धि प्रकाश गुर्जर ने बताया कि उसका टिन शेड उड़ने से खाद्य सामग्री बारिश से भीग कर खराब हो गई बिजली पोल गिर जाने के कारण क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। आंधी और तूफान के कारण क्षेत्र के कई घरों के चद्दर उड गए गर्मी के मौसम में बिजली बाधित रहने से लोगों को रात में परेशानी का सामना करना पड़ा। रात में बिजली नहीं आने के कारण अंधेरा छा गया ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बिजली सुचारू करने की मांग की है। इसी प्रकार विगत दिनों मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के मलारना चौड़ कस्बे में भी आंधी - अंधण के चलते कस्बे से गुजर रहे लालसोट- कोटा मेगा हाईवे पर मीन भगवान के मंदिर के सामने एक विशाल पेड़ जमीन पर गिर कर धराशाई हो गया। जिसके चलते लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मलारना चौड़ निवासी शिक्षक विक्रम सिंह मीणा ने बताया कि आंधी के चलते और अन्य प्रकार का भी नुकसान हुआ है।