गंगापुर सिटी में परिवर्तन फाउंडेशन द्वारा चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल परिसर में रोपे गए पौधे


सवाई माधोपुर /गंगापुर सिटी@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर परिवर्तन फाउंडेशन एवं चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति श्रीमती संगीता बोहरा थी । जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर एडिशनल एसपी  हिमांशु शर्मा भी मंचासीन थे। इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी अध्यक्ष अखिल द्विवेदी  ने संस्था के परिचय के साथ साथ  संस्था की गतिविधियों एवं कार्यों से जुड़ी जानकारी संभागीयों को अवगत कराई। इसी दौरान संस्था के जिला सवाई माधोपुर के युवा कार्यकारिणी उपाध्यक्ष मोहित शर्मा ने सभी अतिथियों का दुपट्टा पहना कर स्वागत- अभिनंदन किया। एवं संस्था के जिला सवाई माधोपुर कार्यकारिणी के सचिव भविष्य कुमार सेन ने सभी अतिथियों को  पौधा देखकर सम्मान किया। अतिथि संगीता बोहरा जी ने इस समय चल रही घातक बीमारी कोरोना के बारे में सभी युवाओं को सरकार की गाइड लाइन एवं मास्क लगाने को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा जी ने बताया कि परिवर्तन फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण की जो मुहिम चलाई जा रही है वह अत्यधिक प्रशंसनीय कार्य है और सभी युवाओं को इससे प्रेरित होकर परिवर्तन फाउंडेशन से जुड़ने के लिए कहा और पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण सबसे सराहनीय काम है।
कार्यक्रम के अंत में परिवर्तन फाउंडेशन कार्यकारिणी द्वारा मास्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम में चाणक्य स्कूल के संचालक घनश्याम जी शर्मा कौशल जी बोहरा, नागेश जी शर्मा (एबीवीपी), रीजुल गर्ग (मंडल अध्यक्ष नेहरू युवा केंद्र), अभिषेक तिवारी (जिला उपाध्यक्ष नर्सिंग छात्र संगठन), आभाष पंडित , विवेक शर्मा , प्रदुम्न शर्मा, शांतनु शर्मा,  नितिन शर्मा , नूतन गर्ग , लकी सिरोहिया , रोहित सेन एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।