सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जल जीवन मिशन योजना के तहत संपूर्ण भारत के ग्रामीण क्षेत्र में वर्ष 2024 तक घर घर जल कनेक्शन दिया जाना प्रस्तावित है। जल जीवन मिशन व अटल भूजल योजना के क्रियांवयन एवं कार्याे की प्रगति समीक्षा के लिए जिला जल एवं सेनिटेशन मिशन/जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई समिति का गठन किया गया है। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर होगे। अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग को सदस्य सचिव जल जीवन मिशन तथा वरिष्ठ/कनिष्ठ भू जल वैज्ञानिक को सदस्य सचिव अटल भूजल योजना मनोनीत किया गया है। इसी प्रकार समिति में सीईओ जिला परिषद, एसई नादौती चंबल परियोजना सवाई माधोपुर, उप वन संरक्षक, अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्यूूएमपी/परियोजना अधिकारी जनजाति विकास, सीएमएचओ, सीडीईओ, अधिशाी अभियंता जल संसाधन, उप निदेशक कृषि/उद्यानिकी, पीआरओ, उप निदेशक पशुपालन, अधीक्षण अभियंता/अधिशासी अभियंता जेवीवीएनएल तथा अधिशासी अभियंता जन स्वास्थ अभि. विभाग खंड सवाई माधोपुर/गंगापुर को सदस्य बनाया गया है।