जयपुर/सवाई माधोपुर रिपोर्ट चंद्र शर्मा। कोरोना संकट के बीच जरूरतमंद किसान को बिना किसी शुल्क के किराए पर ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की योजना ने खूब राहत पहुंचाई है। इसमें काश्तकारों को एक लाख घण्टे मुफ्त सेवा देने का आंकड़ा छू लिया है। यह सेवा आगामी 31 जुलाई तक जारी रहेगी।
कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि मार्च महीने में रबी फसल की कटाई और थ्रेसिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान कोरोना महामारी की वजह से लॉक डाउन हो गया। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ऎसी विपरीत परिस्थितियों में किसानों की मदद के लिए कई कदम उठाए। लघु एवं सीमान्त काश्तकारों के लिए विशेष मदद की जरूरत महसूस करते हुए राज्य सरकार ने टैफे कम्पनी के साथ मिलकर बिना किसी शुल्क के ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध कराने की योजना शुरू की।
श्री कटारिया ने बताया कि इस योजना के तहत रबी फसल की कटाई-थ्रेसिंग के बाद खरीफ फसलों की बुवाई के लिए जरूरतमंद पात्र किसानों की मांग अनुसार सेवा मुहैया कराई गई। अप्रेल से अब तक 27 हजार 220 पात्र किसानों के ऑर्डर प्राप्त हुए। इनमें से 27 हजार किसानों को 1 लाख 2 हजार 654 घंटों की सेवा मुहैया कराई जा चुकी है। ऑर्डर मिल चुके अन्य किसानों को निरन्तर सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। यह सेवा आगामी 31 जुलाई तक चलेगी।
सीकर में सबसे ज्यादा 4500 किसानों को 21 हजार घण्टे सेवा मिली
कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीना ने बताया कि विभागीय अधिकारियों की सक्रियता एवं किसानों की जागरूकता के चलते कई जिलों में बहुत ही उत्साहजनक परिणाम मिले हैं। सीकर जिले में सबसे ज्यादा साढ़े चार हजार किसानों को 21 हजार घण्टों की सेवा मुहैया कराई गई है। इसी प्रकार जयपुर में 3361 किसानों को 12 हजार 648, अलवर में 3201 किसानों को 9948, भरतपुर में 1789 किसानों को 6484, झुंझुनूं में 1719 किसानों को 7845 घण्टे की सेवा दी जा चुकी है। इसी तरह टोंक के 1648 काश्तकारों को 6300, जोधपुर के 1429 किसानों को 6011, नागौर के 1317 किसानों को 5548, बारां के 1238 किसानों को 3694, झालावाड़ के 1152 किसानों को 4448, अजमेर के 1151 किसानों को 3988, पाली के 1055 किसानों को 2966 तथा करौली के 1024 काश्तकारों को 3146 घण्टे की सेवा मुहैया कराई गई है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण एवं लॉक डाउन के चलते कृषि कायोर्ं में आ रही कठिनाई को देखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर लघु एवं सीमांत किसानों को फसल कटाई, थ्रेसिंग एवं अन्य कृषि गतिविधियों के लिए निःशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे। इस पर कृषि मंत्री श्री लालचन्द कटारिया के निर्देशन में कृषि विभाग के आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश एवं अन्य विभागीय अधिकारियों ने कृषि यंत्र निर्माता टैफे कम्पनी से समन्वय कर यह सुविधा शुरू करवाई थी।