विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर कलेक्टर एवं अति. जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर वार्ड नंबर 9 पार्षद अलका शर्मा द्वारा मंगलवार को जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर को अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग की गई। कलेक्ट्रेट परिसर में दोनों उच्च अधिकारी से व्यक्तिगत मुलाकात कर अलका शर्मा ने जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाने एवं सवाई माधोपुर शहर की मुख्य सड़क के जल्दी से जल्दी निर्माण कराने को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया एवं समस्या समाधान की भी मांग की,ताकि व्यापारी एवं आप जनता को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सवाई माधोपुर शहर स्थित सड़क निर्माण को लेकर अति. जिला कलेक्टर पंवार द्वारा पार्षद अलका शर्मा को 15 अगस्त के बाद सड़क निर्माण कार्य को शुरू करवाने का भरोसा दिलाया गया।