शहीद रामलाल पूजा की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन, गमगीन माहौल में पुत्र राजेश ने दी मुखाग्नि


 सवाई माधोपुर/ बौंली @ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।बौंली उपखंड क्षेत्र की थड़ोली ग्राम पंचायत के निवासी शहीद सैनिक रामलाल गुर्जर की पार्थिव देह का शुक्रवार को उनके पैतृक गांव थड़ोली में  राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गमगीन माहौल में शहीद सैनिक के पुत्र राजेश ने अपने शहीद पिता को मुखाग्नि दी। मुखाग्नि के समय शहीद के सम्मान में गगनभेदी नारों से  माहौल गर्मा उठा ।लोगों ने शहीद को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सम्मान में शहीद रामलाल अमर रहे,भारत माता की जय जब तक सूरज चांद रहेगा रामलाल तेरा नाम रहेगा जैसे कई उद्घोष लगाए  ।
शहीद सैनिक के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बामनवास विधायक श्रीमती इंदिरा मीणा व कई जनप्रतिनिधियों सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों  सहित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण जन थड़ोली पहुंचे थे। विधायक व अधिकारियों ने सैनिक की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र चढ़ाकर उन्हेंं श्रद्धांजलि अर्पित की ।प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद सैनिक रामलाल गुर्जर श्रीनगर में 169 बटालियन गंदरवल में तैनात थे। दो  दिवस पूर्व उनके बंकर में अचानक उनकी तबीयत खराब हुई जिस पर उनके साथी  चिकित्सालय लेकर गए  लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। सैनिक रामलाल गुर्जर के ड्यूटी के दौरान उनके बंकर में अचानक निधन हो जाने का जैसे ही समाचार यहां गांव में पहुंचा गांव में शोक व्याप्त हो गया।
परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने शहीद के परिवार जनों को संभाला और सांत्वना दी । गुरुवार देर शाम  सैन्य अधिकारियों का दल शहीद रामलाल गुजर की पार्थिव देह को  लेकर  बौंली उपखंड मुख्यालय पहुंचा जहां प्रशासन ने मांडा छात्रावास में पार्थिव देह को रखवाया, यहां से शुक्रवार सुबह  पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में शहीद सैनिक  की पार्थिव देह उनके गांव  थडोली ले जाई गई जहां उनके अंतिम संस्कार में बामनवास विधायक श्रीमती इंदिरा मीणा व जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण जन शामिल हुए। अंतिम यात्रा में ग्रामीण शहीद रामलाल अमर रहे के नारे लगाते चल रहे थे ।मोक्ष स्थल पर पुलिस व सैन्य कर्मियों ने शहीद सैनिक को राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर  पेश किया इसके बाद शहीद के पुत्र राजेश ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी ।विधायक व स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने  शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र चढ़ाए।   शहीद सैनिक रामलाल  अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।