जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
गौतमबुद्ध नगर कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी जनपद वासियों को सुरक्षित करने तथा संक्रमित व्यक्तियों को यथा समय इलाज संभव कराने के उद्देश्य से जिला अधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा निरंतर संवेदनशील होकर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जिला अधिकारी के द्वारा आज अपने भ्रमण के दौरान जिला चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा में पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया। जहां पर टाटा कंपनी के सहयोग से 400 बेड का कोविड अस्पताल तैयार किया जा रहा है। संबंधित अस्पताल में तेजी से कार्य पूर्ण करते हुए कोविड अस्पताल के रूप में इसका संचालन किया जा सके इस उद्देश्य से जिला अधिकारी के द्वारा आज मौके पर पहुंचकर इसका निरीक्षण किया गया है। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने अपने निरीक्षण के दौरान टाटा कंपनी के प्रतिनिधियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा है कि संबंधित अस्पताल के लिए डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाए ताकि अस्पताल तैयार होने पर कोरोना के संक्रमित व्यक्तियों का अच्छे से यथा समय इलाज संभव कराया जा सके। उनके भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी दादरी राजीव राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक अहोरी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर