नोएडा, श्रमिकों की समस्याओं/ मांगों के प्रति उदासीन मजदूर विरोधी उप श्रम आयुक्त (श्री पी.के. सिंह )को दंडित कर पद से हटाकर योग्य उप श्रमायुक्त की जनपद गौतम बुद्ध नगर में तैनाती किए जाने एवं मजदूरों की लंबित विभिन्न समस्याओं/ मांगो व वाद- विवाद के समाधान की मांग पर डीएम कार्यालय पर 28 जुलाई 2020 को विरोध प्रदर्शन का एलान ट्रेड यूनियन नेताओं ने संयुक्त रूप किया हुआ है जिसका नोटिस जिला प्रशासन को दे दिया गया है। ट्रेड यूनियनों के प्रदर्शन के एलान के बाद आज 23 जुलाई 2020 को उप श्रम आयुक्त श्री पी के सिंह ने ट्रेड यूनियन नेताओं को अपने कार्यालय सेक्टर 3 नोएडा पर बुलाकर बातचीत की काफी विचार-विमर्श के बाद वार्ता विफल रही और ट्रेड इन नेताओं ने साफ कर दिया कि वह अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार 28 जुलाई 2020 को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर शासन प्रशासन को ज्ञापन जरूर देंगे।
ट्रेड यूनियनों के प्रस्तावित आंदोलन के मद्देनजर आज 27 जुलाई 2020 को ग्रेटर नोएडा के नगर मजिस्ट्रेट श्री संजय मिश्रा जी व एडीएम श्री दिवाकर सिंह ने सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा से दूरभाष पर वार्ता किया और जनपद में बढ़ती कोराना महामारी का हवाला देते हुए प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को स्थगित करने और श्रमिकों के मुद्दों पर 11:00 बजे सूरजपुर कलेक्ट्रेट परिसर में वार्ता करने का प्रस्ताव रखा।
जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर यूटीयूसी के नेता सुधीर त्यागी, एच एम एस नेता आरपी सिंह चौहान, एटक नेता मोहम्मद नईम, इंटक नेता संतोष तिवारी, सीटू नेता रामसागर, टीयूसीआई नेता उदय चंद्र झा, यूपीएलएफ नेता एस एन पांडे, नोएडा कामगार महासंघ के नेता जितेंद्र कुमार, श्रमिक वेलफेयर एसोसिएशन नेता योगेंद्र चौहान आदि ने आपस में बातचीत कर जिला प्रशासन के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और 28 जुलाई को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन स्थित कर दिया और कल 11:00 बजे जिला प्रशासन के साथ वार्ता कर उन्हें ज्ञापन दिया जाएगा।
राम सागर