जागरूकता संदेश लिखे कपडा कैरीबैग का निःशुल्क वितरण


सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तिम दिन मंगलवार को सवाईमाधोपुर और गंगापुर नगरपरिषद ने आमजन को कपडे के कैरीबैग वितरित किये। इन कैरीबैग पर 2 गज दूरी रखने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, मास्क लगाकर ही घर से निकलने तथा बार-बार हाथ धोने के संदेश प्रिंट हैं।
महावीर पार्क के मुख्य द्वार पर आयोजित कार्यक्रम में एडीएम बीएस. पंवार, जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार ने सवाईमाधोपुर नगरपरिषद की ओर से उपलब्ध करवाये 500 कैरीबैग आमजन को निःशुल्क वितरित किये। इससे एक ओर आमजन में कोरोना जागरूकता संदेश का प्रसार होगा, दूसरी ओर पॉलीथिन कैरीबैग पर प्रतिबंध को धरातल पर साकार करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर एडीएम और सीईओ ने आमजन को बताया कि 21 जून से 7 जुलाई तक चलने वाले कोरोना जागरूकता अभियान को आमजन के सहयोग के कारण जिले में काफी सफलता मिली है। अब हम सभी को हर पल याद रखना होगा कि अभियान की अवधि समाप्त हुई है, न कि जागरूकता की जरूरत। जिले में कोरोना का प्रसार अभी भी है, हम सब को जागरूक रहकर इसके संक्रमण से बचना होगा।
इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग की ओर से आमजन और अधिकारियों को रोग प्रतिरोधक क्षमतावर्धक काढा पिलाया गया, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जागरूकता पोस्टर एवं पैम्फलेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में पीआरओ सुरेश चन्द्र गुप्ता, नगरपरिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, उप निदेशक आयुर्वेद डॉ. इन्द्र मोहन शर्मा, रूडिप अधिशाषी अभियन्ता हरीश अग्रवाल, सहायक अभियन्ता नीलम कोठारी, नगरपरिषद कार्मिक व अन्य लोग उपस्थित रहे।
गंगापुर सिटी में मिनी सचिवालय रोड पर आयोजित कार्यक्रम में सभापति संगीता बोहरा, एडीएम नवरतन कोली, एसडीएम विजेन्द्र मीना, आयुक्त आयुक्त दीपक चौहान ने आमजन को कोरोना जागरूकता संदेश प्रिंटेड कपडे के कैरीबैग निःशुल्क वितरित किये। इस अवसर पर सभापति ने आमजन को बताया कि पॉलीथिन कैरीबैग का पूर्ण बहिष्कार करें। जागरूकता अभियान आज समाप्त हो रहा है, लेकिन जागरूकता को बनाये रखें, गंगापुर सिटी में कोराना संक्रमण रोकने के लिये मिलकर प्रयास करें।