हर आदमी सतर्क होगा, तो हारेगा कोरोना ‘‘मैं सतर्क हूं‘‘ अभियान

सवाईमाधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।  ‘‘मैं सतर्क हूूं’’ पहल के अन्तर्गत खंडार की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मिथलेश शर्मा ने सेल्फी लेकर इसे अपने सोशल मीडिया अकांउट्स पर अपलोड किया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खंडार मिथलेश शर्मा ने बताया कि गांवों में कोरोना जागरूकता की बहुत आवश्यकता थी और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक जागरूकता संदेश फैलाकर बहुत अच्छा कार्य किया है। लॉकडाउन में छूट देने से बडी संख्या में ग्रामीणों को भ्रम हो गया था कि कोरोना जाने वाला है या चला गया है। इस जागरूकता अभियान के बाद ग्रामीण समझ गये हैं कि कोरोना का खतरा पहले से भी ज्यादा है, बस रोजी-रोटी, आजीविका चलती रहे, इसके लिये छूट दी गई है। हमें अब पहले से भी ज्यादा सावधान रहना है। उन्होंने बताया कि जिले का हर एक व्यक्ति सतर्क होगा तभी हम जिले में कोराना को हराने में सफल होंगे। उन्होंने राजस्थान सरकार के जागरूगता अभियान एवं मै सतर्क हूं सोशल मीडिया केम्पेन की सराहना करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को दो गज की दूरी का पालन करने, बार बार साबुन से हाथ धोने, घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने तथा सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूंकने की पालना करने का आग्रह भी जिले वासियों से किया है।