सहारनपुर देर रात मिर्जापुर पुलिस खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली व उसके चालक को पकड़ कर थाने लाई थी,
खनन के पर पत्र ना होने के चलते आरोपी को हथकड़ी पहनाकर हवालात में डाल दिया गया था सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी से पता चला है कि आरोपी रात्रि 3:00 बजे हथकड़ी सहित हवालात से फरार हो गया, आरोपी के फरार होते ही पुलिस में हड़कंप मचा है, कार्यवाहक थाना प्रभारी सतीश कुमार यादव ने पूछे जाने पर बताया कि खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली व उसके चालक को थाने लेकर आए थे, खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के वैद्य परपत्र दिखाने की बात कही थी जिसके बाद उक्त चालक पानी पीने का बहाना बनाकर फरार हो गया, आरोपी के थाने से फरार होने की खबर लगते ही क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर है।