सवाई माधोपुर/ बौंली@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। बौंली भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष रामअवतार मीणा ने प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है, की गहलोत सरकार राजस्थान के इतिहास की सबसे कमजोर सरकार सिद्ध हुई है, जो संवैधानिक पद की गरिमा को ताक में रख कर देशभर के राजभवनों का घेराव करने की कुयोजना बना रही है। यह देश को अस्थिर करने वाला राजनीतिक षड्यंत्र है, जिसके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। मीणा ने कहा कि
सरकार को सड़कों पर कबड्डी खेलना बंद करना चाहिए क्योंकि कोरोना ने घर घर जाकर खो-खो खेलना शुरू कर दिया है।
प्रदेश के हालात यह है, कि कोरोना लगभग हर द्वार पर दस्तक देने की तैयारी में है। राज्य में रिकार्ड तोड़ कोरोना मरीज आना अपने आप में चिंता का विषय है। मीणा ने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि कांग्रेस ने जब से सत्ता संभाली है, प्रदेश में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।
पूरी कांग्रेस पार्टी ही जादूगर गहलोत के 'हिप्नोटिज्म' में कैद है, जो न अपना भला बुरा सोच पा रही है न देश का। मीणा ने यह भी कहा कि कुर्सी के
लालच में अपनी ही पार्टी के युवाओं की राजनीतिक बलि लेने
वाले गहलोत यह भूल चुके है की वो इन्हीं युवाओं के दम पर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। युवाओं पर न तो गहलोत को भरोसा है न कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को। युवाओं से घृणा करना बंद करे नहीं तो आने वाले समय में कांग्रेस सिर्फ उम्रदराज लोगों की पार्टी रह जाएगी। रामअवतार मीणा ने कहा कि गहलोत अब जादूगर नहीं होकर केवल मदारी बन गए हैं और विधायकों को बंदरों की तरह नाच नचा रहे हैं।