कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा

   सवाई माधोपुर / गंगापुर सिटी@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । जिले के गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय में विरोध प्रदर्शन कर राज्य सरकार से बिजली-पानी के बिल माफ करने की मांग को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 
भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकडॉउन की अवधि के तीन महीनों के बिजली व पानी के बिलों को माफ करने,नगरपरिषद चुनावों के बूथों के परिसीमन में की गयी मनमानी,कोरोना महामारी को लेकर जिला व स्थानीय प्रशासन की नाकामी, शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित कई माँगो को लेकर  प्रातः 11:00 बजे पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा मिनी सचिवालय गंगापुर के सामने सोशियल डिस्टेसिंग को ध्यान रखते हुये, मास्क पहनकर प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात उपरोक्त मांगों के निराकरणार्थ उपजिला कलेक्टर विजेंद्र मीना को मुख्यमंत्री के नाम लिखित में ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा मीडिया प्रभारी मनोज कुनकटा ने बताया कि इस प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने अपने सम्बोधन में कहा, कि केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य के मुख्यमंत्री व राज्य सरकारों को साथ मे लेकर कोरोना महामारी के संकट के समय में 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा करते हुए सभी राज्यों को सम्बल प्रदान करते हुये राशि का आवंटन किया गया जिससे उन्हें सहयोग मिले इसी प्रकार प्रधानमंत्री मोदी ने लोकडॉउन की अवधि में आर्थिक कमजोरी को ध्यान रखते हुए आर्थिक पैकेज में से 90 हजार करोड़ की राशि बिजली कंपनियों को दी गयी फिर भी राजस्थान की राज्य सरकार लोकडॉउन की अवधि के बिजली के बिलों की राशि को माफ करने में कतरा रही है ये जनता के साथ नाइंसाफी है साथ ही केंद्र सरकार द्वारा राशन सामग्री के तहत 9 लाख टन गेहूं रसद विभाग को आवंटित कर दिए गए जिनका सही वितरण राज्य में आमजन को नहीं को नही किया जा रहा है इसमें सुधार करते हुये राशन सामग्री का सही वितरण राज्य में रसद विभाग के निर्देशन में किये जाने की माँग की उन्होंने वर्तमान स्थानीय विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए उनके द्वारा अपनी कार्यशैली को अपने पद की गरिमा के अनुकूल निभाने की सलाह दी गयी पूर्व विधायक गुर्जर ने कोरोना के मामले में शहर में बढ़ती हुई मरीजों की संख्या को रोकने में प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के आधार पर फेल बताया और सुधार लाने की माँग की गयी।
वरिष्ठ नेता रामसिंह खटाना ने आमजन की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बिजली ,पानी के बिलों की राशि को राज्य सरकार द्वारा माफ किये जाने की माँग की,इसी क्रम में नगरपरिषद उप सभापति दीपक सिंघल ने कहा कि स्थानीय विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोकडॉउन की अवधि के दौरान सोशियल डिस्टनसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई गयी जिस पर उच्च अधिकारियों को जाँच कर उन्हें निर्देशित करना चाहिए इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील दीक्षित ने कहा कि इस नाकाम राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के संकट के समय मे भी आमजन को कोई सरकारी सहयोग नही किया जबकि शहर के सामाजिक संगठनों,भामाशाहों के सहयोग से ही समाजिक सरोकार के आधार पर ही गंगापुर के लोगो को सहारा मिला इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश गिरी व पूर्व मण्डल अध्यक्ष गिरधारी सोनी ने भी अपने अपने विचार रखते हुए वर्तमान राजस्थान की कांग्रेस सरकार को नाकाम सरकार का दर्जा देते हुए जनता के प्रति गैर जिम्मेदार बताया गया इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी मनोज कुनकटा ने बताया कि शहर मण्डल अध्यक्ष वीरु पुजारी,जिला महामंत्री मनोज बंसल,जिला प्रवक्ता महेंद्र दीक्षित,एडवोकेट नवीन शर्मा, मिथलेश व्यास,अशोक गुप्ता कमाल पूरा,गोपाल धामोनीया,अनिल दुबे,किसान मोर्चा हरिओम पटेल, युवा मोर्चा संयोजक उदय सिंह,तलावड़ा अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर,पंचायत सदस्य घनश्याम शर्मा, विनोद अटल,ओमी कटारिया,विष्णु गुरुजी,विनोद गौत्तम,कौशल बोहरा,विष्णुकांत दीक्षित,महेश खण्डेलवाल,मनीष सिंघल,मुकेश जांगिड़,पार्षद अशोक शर्मा, वेदप्रकाश सोनवाल,कमलेश महावर,विजय वैष्णव,महिला मोर्चा राधा दीक्षित,अंजू जाटव,दिलीप पंवार,वीरु बजाज,एडवोकेट घनश्याम, धनेश शर्मा, संदीप सिंह,नरेंद्र हरसाना,गोविन्द पाराशर,कर्ण लोधा,चिरन्जी लोधा,मनोहर गुप्ता, नारायण महावर,सूरजमल जाट , वजीरपुर मण्डल अध्यक्ष मुकेश सोनी, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सवाई सिह,,ओमप्रकाश गोयल, रमेश शर्मा, राजेंद्र जाट, रामसहाय मीणा, शिवसिह मीणा, महेंद्र मीणा, जगदीश मीणा, हरीसिंह खारवाल, भूपेन्द्र शर्मा, वनवारी पूर्विया, हरकेश गुर्जर, आर सी गुर्जर, बहादुर जाट, मानवेंद्र सिहं, नवल राजपूत, अनिल दुबे , नरेश गौतम, मदनमोहन सैनी, नरेश दुबे, हंसा जिन्दल, अनिता पंसारी, मुकेश भारद्वाज,मनोज जेन, विजेन्द्र जैन, हरसहाय मीणा, लक्की महाराज, शिवकुमार छावा , शिवदयाल जोशी,सतीश शर्मा और सेकड़ो की संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे।