सवाईमाधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा ने शुक्रवार को पुराने शहर के मुख्य बाजार में बिजली, पानी, नगर परिषद, रूडिप आदि विभागों के अधिकारियों को लेकर निर्माणाधीन सीवर लाइन के कार्य का जायजा लिया। नालियों की सफाई तथा अन्य व्यवस्थाएं भी देखी। कलक्टर ने शहर जामा मस्जिद तिराहे से मुख्य बाजार होते हुए पुलिस चौकी तक अधिकारियों के साथ पैदल चलकर जायजा लिया।
-पूरे बाजार में पैदल चलकर जिला कलक्टर ने देखी सड़कों की हालत, लोगों की परेशानी से हुए रूबरू
-लोग बोले-धीमी गति से हो रहा काम
-बिजली एवं पेयजल लाइनों को ठीक करने में खानापूर्ति
सवाईमाधोपुर. जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा ने शुक्रवार को पुराने शहर के मुख्य बाजार में बिजली, पानी, नगर परिषद, रूडिप आदि विभागों के अधिकारियों को लेकर निर्माणाधीन सीवर लाइन के कार्य का जायजा लिया। नालियों की सफाई तथा अन्य व्यवस्थाएं भी देखी। कलक्टर ने शहर जामा मस्जिद तिराहे से मुख्य बाजार होते हुए पुलिस चौकी तक अधिकारियों के साथ पैदल चलकर जायजा लिया। उन्होंने मुख्य बाजार में सीवरेज के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सीवरेज के लिये बनाए जा रहे चैम्बर की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने पेयजल लाइन के लीकेज की मरम्मत करवाने, लाइन की टेस्टिंग के कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
बिजली लाइन जोड़े बिना तार दबा दिए
कलक्टर के निरीक्षण के दौरान लोगों द्वारा बिजली की लाइन को बिना जोड़े ही नीचे दबा दिए जाने की शिकायत पर इसे तुरंत खुदवाकर देखा तथा जेवीवीएनएल के अधिकारियों को इस प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने तथा लोगों को परेशानी नहीं होने देने के निर्देश दिए। कलक्टर ने नालियों की नियमित सफाई के संबंध में भी लोगों से फीडबैक लिया तथा नगर परिषद आयुक्त को नियमित सफाई करवाने के लिए सफाई कर्मियों को पाबंद करने के निर्देश दिए।
पेयजल लाइनों को तुरंत दुरुस्त करें
कलेक्टर ने सीवरेज के कार्य को समय पर पूरा करने, वाहनों के निकलने में परेशानी नहीं हो ऐेसी व्यवस्था करने तथा काटी गई पेयजल लाइनों एवं लीकेजों को तुरंत दुरस्त करने के निर्देश दिए। कलक्टर पहाडिय़ा के मुख्य बाजार में पैदल पहुंचने की जानकारी मिलने पर अनेकों नागरिकों ने मौके पर पहुंचकर खुदी पड़ी सड़क, सीवरेज के धीमी गति से हो रहे कार्य, नालियों की सफाई सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया।